दुनियाभर में मशहूर फ्रांस का एफिल टॉवर इन दिनों अलग ही रंग रूप में दिख रहा है. रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाता टावर सैलानियों को खूब लुभा रहा है. टॉवर को इन दिनों ख़ास तौर से सजाया गया है और रौशनी के ज़रिए इसमें दिखाया जा रहा है तुर्की का झंडा.