मिस्र में एक हवा में उड़ता हॉट एयर बैलून लक्जर शहर के उपर हादसे का शिकार हो गया. लक्जर पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 19 लोग मारे गए. सैलानियों को सूर्योदय का नजारे दिखाने निकले इस बैलून में आग लगते ही काले धुएं का गुबार उठने लगा और देखते ही देखते मिनटों में जलता बैलून जमीन पर आ गिरा.