ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. इससे ईरान के लोग शोक में डूबे हुए हैं. हर किसी जुबान पर बस एक ही सवाल है कि ये हादसा है या साजिश? ऐसा तो नहीं है कि किसी दुश्मन देश ने ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया है. अगर साजिश ही है तो इसे किसने अंजाम दिया है.