scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE रिपोर्टिंग के दौरान आजतक संवाददाता राजेश पवार पर सेना ने तान दी बंदूक, देखें फिर क्या हुआ

LIVE रिपोर्टिंग के दौरान आजतक संवाददाता राजेश पवार पर सेना ने तान दी बंदूक, देखें फिर क्या हुआ

जंग के दसवें दिन यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है, कई शहर तबाह हो गए हैं. रात को चेरनीहीव में जोरदार धमाका हुआ. यहां भारी नुकसान की खबर आ रही है. राजधानी कीव के बाहर इरपिन में जबरदस्त बमबारी हुई है. सैन्य अस्पताल पर भी हमला हुआ है. इरपिन में हमले का असर ये हुआ है कि कई जगह आग लग गई. कई इमारतों से धुआं निकल रहा है. कीव के एक गांव पर भी हमला हुआ है जिसमें छह गांव वालों की मौत हो गई. इतनी तबाही के बीच आजतक के संवाददाता लगातार लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं और सटीक खबरें पहुंचा रहे हैं. ऐसे ही लाइव रिपोर्टिंग करने के दौरान राजेश पवार पर सेना ने गन तान दी. देखें ये वीडियो.

On the tenth day of the war, Ukraine has suffered heavy losses, many cities have been destroyed. At night there was a loud explosion in Chernihiv. There has been a massive attack in Irpin. A village in Kyiv has also been attacked in which six villagers died. During Live reporting, the army pointed a gun at Rajesh Pawar. Watch this video.

Advertisement
Advertisement