पाकिस्तान में गिराए गए ड्रोन की पहचान हो गई है. चीन के एक सरकारी दैनिक के मुताबिक यह चीन में बना है. चीनी दैनिक 'पीपुल्स डेली' ने संघाई समाचार वेबसाइट ऑब्जर्वर के हवाले से कहा कि बीजिंग में ड्रोन की पहचान चीन निर्मित 'डीजेआई फैंटम 3' के रूप में हुई है.
drone crashed in pakistan was made in china says chinies media