कुछ दिनों पहले तक इंटरनेट पर एक ड्रेस के रंग लेकर हंगामा मचा हुआ था. कोई इसे सफेद कह रहा था, कोई नीला तो कोई काला. इसकी शुरुआत सोशल नेटवर्किंग साइट टम्बलर पर हुई और धीरे-धीरे इसके रंग को लेकर बहस ट्विटर पर छिड़ गई. जानिए क्या है इस ड्रेस की इनसाइड स्टोरी...