अमेरिका भले ही दुनिया की महाशक्ति हो, फिर भी उसे यकीन नहीं है कि वो ताइवान को चीन के हमले से बचा पाएगा. ये चौंकाने वाला खुलासा एक अमेरिकी रिपोर्ट में किया गया है. पिछले महीने 8 मार्च को CSR रिपोर्ट में कहा गया ताइवान को बचाना अमेरिका के लिए मुश्किल होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह चीन की एंटी शिप बैलेस्टिक मिसाइल है, जो समंदर में किसी भी टारगेट को चुटकियों में ध्वस्त कर देगी. US कांग्रेश्नल रिसर्च सर्विस ने ताइवान पर अमेरिका को चेताया है. ताइवान पर कब्जा करने की तैयारी चीन सालों से कर रहा है. उसे पता है कि ताइवान को बचाने अमेरिका भी आ सकता है. इसलिए उसने अमेरिकी हमले से निपटने का भी हथियार ताइवान के खिलाफ तैनात कर दिया है.
Despite being a superpower, America is not sure if it will be able to save Taiwan from China's attack. on March 8, the CSR report said it would be difficult for the US to save Taiwan. China knows that America can come to Taiwan's rescue. So it has also deployed weapons against Taiwan to deal with America.