अमेरिका में न्यू जर्सी के रॉबिंसविले के अक्षरधाम मंदिर में इन दिनों काफी रौनक है. दिवाली के हफ्ते में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. ये मंदिर अमेरिका में प्रवासी भारतीयों की बढ़ती अहमियत का प्रतीक बनकर उभरा है. मंदिर भारतीयों का बढ़ता आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक दबदबा दिखलाता है. मंदिर बनवाने और उसके रखरखाव में प्रवासी भारतीयों ने अहम भूमिका निभाई है.