युद्ध का आज ग्यारहवां दिन है और इजराइल के ईरान पर हमले जारी हैं. तेहरान और करास को मिसाइलों से निशाना बनाया गया, जबकि इजराइल ने इरानी मिसाइलों को लेकर अलर्ट किया है. इरानी सेना ने बयान दिया है कि "रम तुमने युद्ध शुरू किया है लेकिन खत्म हम करें."