पाकिस्तान में जनरल आसिम मुनीर फील्ड मार्शल बन गए हैं. यह पद पाने वाले वे अयूब खान के बाद दूसरे जनरल हैं। मुनीर पर आरोप है कि वे जनरल जियाउल हक के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. जिनकी रणनीति "मैं हजारों घावों से भारत में खून बहाना चाहता हूँ" थी.