चीन की चालाकी अब उसको भारी पड़ने लगी है. जिस बम से चीन दूसरो को डराने की कोशिश में था, वो बम उसके लिए मुसीबत बन गया है. चीन के बारिश बम से बीजिंग पर होने लगी है बर्फबारी यानी चीन जो गड्ढा दूसरों के लिए खोद रहा ता, खुद उसी में गिर पड़ा है.