scorecardresearch
 
Advertisement

Video: 76 दिन के लॉकडाउन के बाद खुला वुहान शहर, यहीं से फैला कोरोना

Video: 76 दिन के लॉकडाउन के बाद खुला वुहान शहर, यहीं से फैला कोरोना

जिस शहर ने पूरी दुनिया को कोरोना दिया, लॉकडाउन के लिए मजबूर कर दिया वही शहर अब खुल चुका है. चीन का शहर 76 दिन के बाद खुल चुका है. वुहान में 23 जनवरी को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. 76 दिन का लॉकडाउन खत्म होने की खुशी शहर में यांग्सी नदी के किनारे हुए जश्न में दिखी. शहर में लाइट शो भी हुआ. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर चहल-पहल दिखी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement