scorecardresearch
 
Advertisement

QUAD को क्यों कमतर बताने की कोश‍िश में China, रक्षा व‍िशेषज्ञ एके स‍िवाच ने बताया

QUAD को क्यों कमतर बताने की कोश‍िश में China, रक्षा व‍िशेषज्ञ एके स‍िवाच ने बताया

व्हाइट हाउस QUAD देशों के नेताओं की पहली बैठक हुई जहां पर चीन की घेराबंदी के लिए रणनीति बनी. चीन की घेराबंदी इसलिए जरूरी है क्यों कि उसकी बुरी नजर हिंद प्रशांत क्षेत्र पर है जिसके खिलाफ QUAD देश उठ खड़े हुए हैं. इसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. QUAD की बैठक से पहले चीन ने QUAD को छोटा समूह बताया. यही नहीं उसने कहा कि QUAD फेल होगा. चीन का रियेक्शन बता रहा है कि वो अपनी घेराबंदी से बुरी तरह से बौखला गया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने हमेशा माना है कि इस छोटे समूह का असफल होना तय है क्योंकि ये अन्य देशों को अलग अलग रखकर निशाना बनाता है और क्षेत्रीय देशों की इच्छाओं के उलट चलता है. जानें QUAD को क्यों कम बताने की कोश‍िश में जुटा है चीन.

Advertisement
Advertisement