चीन के साथ बढ़ते तनाव और युद्ध के बादल मंडराने के बावजूद ताइवान में जीवन सामान्य चल रहा है. राजधानी ताइपे में स्कूल रोज की तरह चल रहे हैं. छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहीं हैं. नागरिकों को ताइवान के सुरक्षा बल पर भरोसा है. ताइवान में लोग ओवरटाइम कर रहे हैं. तकनीकी सामान जैसे माइक्रो चिप और अन्य उपकरण भी तेजी से तैयार किये जा रहे हैं. देखें वीडियो.