बाढ़, तूफान, साइक्लोन को अब तक कुदरत के कहर के तौर पर जाना जाता रहा है, लेकिन अब इसे हथियार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. चीन इन दिनों मौसम पर महारथ हासिल करने में जुटा है, ताकि दूसरे देशों को तबाह कर दिया जाए. खबर है कि चीन बना रहा है तूफान बम.