शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकले बाराक ओबामा पहले सेंट जॉर्ज चर्च गए जहां से वो व्हाइट हाउस पहुंचे. व्हाइट हाउस में जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं ने साथ बैठकर कॉफी की चुस्िकियां भी लीं.