जिस ब्रिटेन ने 200 साल तक हिन्दुस्तान पर शासन किया उसी ब्रिटेन में एक हिन्दू भारतवंशी राज करने वाला है. ब्रिटिश पीएम के रूप में ऋषि सुनक की ताजपोशी हर हिन्दुस्तानी के लिए गर्व की खबर है, ऋषि सुनक भारतीय मूल के उन टॉप लीडर्स में हैं जिनका ब्रिटेन में खासा प्रभाव है. 2015 में पहली बार सांसद बनने वाले सुनक ने तेजी से सियासी शिखर को छुआ है. वो बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री थे. इसी पर देखिए हमारी ये रिपोर्ट.