ब्राजील में विमान हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई. एयरलाइन वोपास लिन्हास का विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था. इसमें 58 यात्री और 4 क्रू के सदस्य थे. विमान का मलबा गिरने से एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख जताया. देखें ये वीडियो.