पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद से तीन घंटे के अंदर कुल चार बम ब्लास्ट हो चुके हैं. इन चार बम धमाकों में से दो धमाके कराची में हुए हैं. कराची के अलावा पेशावर में एक और क्वेटा में एक ब्लास्ट होने की खबर है.