scorecardresearch
 
Advertisement

Vladimir Putin को घेरने के लिए ब्रसेल्स में तैयार हुआ ब्लू प्रिंट, देखें क्या है प्लान

Vladimir Putin को घेरने के लिए ब्रसेल्स में तैयार हुआ ब्लू प्रिंट, देखें क्या है प्लान

24 फरवरी, रूस ने यूक्रेन पर पहली मिसाइल दागी और 30 दिन में अब ये जंग परमाणु हथियार और वर्ल्ड वॉर की तरफ बढ़ चली है. अभी तक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की नाटो-नाटो चिल्ला रहे थे और रूस से लड़ने के लिए अमेरिका समेत पश्चिमी देशों से हथियार और गोला बारूद मांग रहे थे. लेकिन पुतिन ने ये कहकर अमेरिका और नाटो देशों का पारा चढ़ा दिया कि अगर कोई भी नाटो देश यूक्रेन युद्ध में कूदा, तो अंजाम इतना ना सिर्फ भयावय होगा कि इतिहास में याद रखा जाएगा. इसके बाद पुतिन ने अपनी न्यूक्लियर डिटेरेंस फोर्स को अर्लट करने की बात कहकर, जंग का पूरा सीन ही बदल दिया. अब पुतिन को घेरने के लिए बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. देखें ये रिपोर्ट.

On 24th February Russia fired its first missile on Ukraine. Since then the arrays of missile attacks haven't been stopped. Zelenskyy was begging for help from NATO countries but now Putin has threatened that any country who helped ukraine will face serious consequences. Now NATO has prepared a blueprint to surround Putin.

Advertisement
Advertisement