बांग्लादेश में भारत विरोधी अभियान तेज हो गया है. BNP नेता रोहूल कबीर रिजवी ने भारतीय सामान के बहिष्कार की मुहिम शुरू की है. उन्होंने जयपुर में बनी एक बेडशीट को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों के बाद हुई है. 1971 में भारत ने बांग्लादेश को आजाद कराने में मदद की थी, जिसमें 3,843 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. लेकिन आज बांग्लादेश के कुछ नेता भारत विरोधी बयान दे रहे हैं और भारतीय सामान का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.