मेक्सिको से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक फुटबॉल मैच के बाद हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. जिसमें कम से कम अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है जिसकी प्रशासन से पुष्टि भी कर दी है. इस दौरान हमले में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हमला लोमा डी फ्लोरेस समुदाय के एक स्पोर्ट्स फील्ड में हुआ जहां मैच के बाद एक सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था. शहर के मेयर, सीज़र प्रीतो ने इस घटना को 'कायरतापूर्ण' करार देते हुए फेसबुक पर इसकी जानकारी दी. हालांकि इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है और न ही इस हमले के पीछे का असली मकसद ही साफ हो पाया है.