यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार की चीखों ने पूरी दुनिया के जेहन को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन बूचा की चीखें मद्धम पड़ें इससे पहले यूक्रेन के दूसरे हिस्सों से लाशें निकलने लगी हैं. होस्तोमेल शहर में भी बूचा जैसे ही नरसंहार का खुलासा हुआ है. वहीं, इस बीच फिनलैंड ने भी नाटो का साथ मांगा है. फिनलैंड का बॉर्डर रूस से लगता है. इस युद्ध का असर अब पूरी दुनिया पर पड़ने लगा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Amid the ongoing war between Russia and Ukraine, Finland now demands place in NATO. Watch the video for more information.