ईरान में 17 दिनों से जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच अमेरिका ने सुरक्षा अलर्ट जारी कर सभी अमेरिकी नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने को कहा है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार पेंटागन ईरान के घरेलू सुरक्षा प्रतिष्ठानों और मिसाइल ठिकानों पर हमले के विकल्पों पर विचार कर रहा है. ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर जंग के लिए भी तैयार हैं.