तालिबानी कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के हालात दिन पर दिन बिगड़ रहें हैं. तालिबान लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अब अफगानिस्तान की सत्ता संभालने की तैयारी कर रहा है. अफगानिस्तान की एक महिला न्यूज एंकर खादिजा अमीन ने खुद को टीवी पर बैन किए जाने के बाद अफगानिस्तान छोड़ दिया है. तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के 15 दिनों के भीतर वो सब कदम उठाया है जिसके लिए वो बदनाम है. इस बीच अफ़ग़ानी न्यूज चैनल का एक Video सामने आया जिसमें एंकर तालिबानी लड़ाकों के गन प्वाइंट पर खबर पढ़ रहा है. इस Video के सामने आने के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं. देखिए ये Video.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. Reports of journalists being targeted have emerged since the Taliban took over Afghanistan. Meanwhile, a video of a television anchor surrounded by armed Taliban fighters has gone viral.