कंधार में कई दिनों के विचार-विमर्श के बाद आखिरकार अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के चेहरे सामने आ रहे हैं. सुत्रों के अनुसार- अफगानिस्तान की कमान मौलाना अब्दुल गनी बरादर के हाथ में होगी. मौलाना अब्दुल वो नेता है जो बीते तीन वर्षों से दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता की अगुवाई कर रहा था. मुला याकूब को रक्षा मंत्रालय संभालने दिया जा सकता है. सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्रालय सौंपा जा सकता है. हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा तालिबान का सुप्रीम लीडर होगा. देखें आज तक संवाददाता अशरफ गनी की ये रिपोर्ट.