Kabul पर कब्जे के बाद Taliban ने Afghanistan के ज्यादातर हिस्सों पर भले कब्जा कर लिया हो लेकिन एक प्रांत अब तक उसकी पहुंच से दूर है और डटकर सामना करने को तैयार भी है. काबुल से सिर्फ 100 kilometre की दूरी पर मौजूद है Panjshir province. पंजशीर प्रांत पर अब तक कोई भी कब्जा नहीं कर पाया है और यह लम्बे वक्त से आजाद क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, Panjshir में Taliban को कड़ी चुनौती मिल रही है. यहां तालिबान से टक्कर लेने को 10 हजार लड़ाके तैयार हैं.