एटबाटाबाद में अमेरिकी कार्रवाई के बाद से लापता है लादेन का एक बेटा. पाक अधिकारियों के मुताबिक लादेन का ये बेटा हमले के वक्त उसी हवेली में मौजूद था. इस बीच, एक बयान जारी कर लादेन के बेटों ने अमेरिकी कार्रवाई की जांच की मांग की है.