कहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय. कुदरत की एक विनाशलीला टर्की में भी हुई थी. पर कुछ लोग इतने खुसनसीब हैं कि उस विनाशलीला के मलबे में चार दिनों तक दबे रहने के बाद भी जिंदा आ रहे हैं.