ताजमहल- संगमरमर पर तराशी मुहब्बत की एक हसीन इबारत है. ताज देश की शान और दुनिया भर में भारत की अज़ीम पहचान है. फिल्मकारों से लेकर शायरों तक ना जाने कितने कलाकारों की कल्पना के रंगों में उतरा है ताजमहल. लेकिन हिंदुस्तान की ये अज़ीमो शान अब जापान में भी दिखाई दे रही है.