स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम दो कार के धमाके से थर्रा गई. स्वीडन पुलिस के मुताबिक सेंट्रल स्वीडन के भीड़ भरे श़ॉपिंग स्ट्रीट ड्रोटिंग्टान में दो कारों में एक के बाद एक धमाका हुआ... इन धमाकों में कम से एक व्यक्ति के मारे जाने की और कई लोगों के घायल होने का खबर है.