चीन के कई इलाके इस वक्त भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं. पहले हम आपको दिखाते हैं कि कैसे नदी के उफान में फंस गई चार जिंदगियां. कोई तेज धार पानी में रेलिंग के सहारे खड़ा रहा तो किसी ने खंभे पर चढ़ कर जान बचाने की कोशिश की.