अमेरिका में मंगलवार को करीब 100 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी फिनिक्स शहर की ओर बढ़ी. देखते देखते धूल के बवंडर ने फिनिक्स के आसमान को ढक लिया. विजिबिलिटी इस कदर कम हो गई कि उड़ानों को रोकना पड़ा. तूफान की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बड़े बड़े पेड़ और खंभे उखड़ गए. इसके बाद इलाके की बिजली चली गई और इलाके में अंधेरा छा गया.