अलकायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन अमेरिका को पिछले दस साल से चकमा दे रहा था. लेकिन क्या वजह है कि रविवार को वो धोखा खा गया. इस सवाल के जवाब में सीआईए ने जो खुलासा किया है वो चौंका देने वाला है. सीआईए के मुताबिक ओसामा का प्लान तैयार था प्लान नौ-दो-ग्यारह.