लीबिया में गद्दाफी विरोधी ताकतें दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जा रही हैं और साथ-साथ गद्दाफी की क्रूरता भी बढ़ती जा रही है. ईरान ने साफ धमकी दी है कि यदि अमेरिका या नाटो सेनाओं ने लीबिया में सैन्य कार्रवाई की, तो उनके सैनिकों की वहां कब्रगाह बना दी जाएगी. गद्दाफी समर्थकों और आंदोलनकारियों के बीच आखिरी टकराव का इंतजार शुरू हो गया है.