पाकिस्तान के लिए एक और फजीहत वाली खबर. दस दिन पहले एबटाबाट की हवेली में लादेन मौज कर रहा था और उस हवेली से कुछ और मीटर दूर मिलिट्री एकेडमी में पाक सेना प्रमुख कियानी आतंकवाद की कमर तोड़ने का दावा कर रहे थे. कियानी का वो भाषण अब मीडिया की सुर्खियां बन गया है.