इस बार कुदरत के तीखे तेवर ने दुनिया के कई मुल्कों में तबाही मचाई है. टर्की भूकंप की बर्बादी झेल रहा है तो थाईलैंड और इटली बाढ़ की मार झेल रहे हैं. अमेरिका को भी बेमौसम बर्फबारी ने सकते में डाल दिया है. हैरानी की बात ये है कि ये सब महज एक महीने के अंदर की घटनाएं हैं. आपको दिखाते हैं कैमरे में कैद टर्की का भूकंप. बुधवार की काली रात की दस तस्वीरें.