चिली के नैशनल पार्क में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. तेज हवाओं ने आग को और भड़का दिया है और आग के शोलों से आसमान लाल हो गया है. दमकल की कई गाड़ियों पर काबू पाने के लिए मशक्क्त कर रही हैं. इस आग ने अब तक पांच हजार हेक्टेयर में फैले जंगल को स्वाहा कर दिया है. फायर ब्रिगेड और सेना मिलकर आग से जूझ रही है.