एक भालू फंस गया मुसीबत में. वाकया अमेरिका में न्यूजर्सी के करीब विंडसर शहर के बाहरी इलाके का है, जब लोगों ने भालू को पेड़ की डालियों में फंसे देखा तो वन विभाग को इत्तला दी गई. और फिर शुरु हुई इस भालू को बचाने की कवायद.