प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग की साझा प्रेस कान्फ्रेंस के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने बीजिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दोनों देशों की मीडिया के सवालों के खुलकर जवाब दिए. आतंकवाद को लेकर 'आज तक' के सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा- 'हां, बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा उठा था और चीन ने भी भारत की तरह आतंकवाद के खिलाफ जंग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई.'
भारत ने दिया चीन के प्रधानमंत्री को
न्योता
जयशंकर ने बताया, 'भारत ने चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को भारत आने का न्योता दिया है, जबकि चीन ने भारत के रक्षा मंत्री को अपने यहां आने का निमंत्रण दिया है.'
मिलकर युद्धाभ्यास करेंगे भारत-चीन
विदेश सचिव के मुताबिक, भारत और चीन मिलकर युद्धाभ्यास करेंगे, लेकिन चीन की तरफ से अभी तक ई-वीजा के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ है. वन बेल्ट, वन रोड पर कोई बात नहीं हुई, इस मुद्दे पर तभी बात होगी जब चीन चाहेगा.'
भारत ने POK में चीन के निवेश का मुद्दा भी उठाया
विदेश सचिव ने यह भी बताया, 'दोनों देश मिलकर आर्थिक मुद्दों पर उच्चस्तरीय टास्क फोर्स बनाएंगे.' भारत ने POK में चीन के निवेश का मुद्दा भी उठाया. सीमा पर सहयोग बढ़ाने को लेकर भी दोनों देशों की बातचीत हुई.
मुख्यमंत्रियों के चीन दौरे बढ़ेंगे
एस जयशंकर ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने में चर्चा हुई्. उनके मुताबिक, अब चीन में भारत के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के दौरे बढ़ाए जाएंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल भी चीन में प्रधानमंत्री मोदी का साथ निभा रहे हैं.