scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप बोले- ट्विटर की वजह से ही बन पाया अमेरिका का राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ट्विटर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उन्हें मीडिया से मुकाबला करने में मदद की, जिसकी वजह से वह राष्ट्रपति पद पर पहुंच पाए.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रचार अभियान के दौरान ट्विटर पर काफी सक्रीय रहा करते थे
डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रचार अभियान के दौरान ट्विटर पर काफी सक्रीय रहा करते थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ट्विटर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उन्हें मीडिया से मुकाबला करने में मदद की, जिसकी वजह से वह राष्ट्रपति पद पर पहुंच पाए.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने यह जवाब उस सवाल पर दिया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें अपने ट्वीट को लेकर कभी कोई खेद हुआ है. जर्मनी के एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा, मेरा सवाल है कि आप समय-समय पर जो ट्वीट करते हैं, क्या आपको कभी उन्हें लेकर खेद हुआ है.

ट्रंप ने अमेरिकी यात्रा पर आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं संभवत: आज यहां नहीं होता. हमारे पास लोगों का एक शानदार समूह है, जो बात सुनता है और जब मीडिया सच नहीं बताता तो मैं उससे मुकाबला कर सकता हूं, इसलिए मुझे यह पसंद है.'

Advertisement

मर्केल के साथ मंच पर मौजूद ट्रंप ने फोन टैपिंग से जुड़े मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनके और जर्मन चांसलर के बीच ओबामा प्रशासन से जुड़ी कुछ बातें शायद समान हैं. हालांकि ट्रंप जब फोन टैपिंग का जिक्र कर रह थे तो मर्केल चुप ही रहीं.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मतुाबिक, ओबामा प्रशासन के दौरान अमरीकी खुफिया एजेंसियों ने कथित तौर पर जर्मन चांसलर मर्केल के फोन की नजर रखी थी. इस खबर के बाहर आने पर अमरीका को खासी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement