जापान की रहने वाली टॉमिकी इटूका की मौत हो गई है. वह दुनिया की सबसे उम्रदराज शख्स थीं. उनकी उम्र 116 साल थी. सबसे ज्यादा उम्र को लेकर उनका नाम गिनीज वर्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज था. उन्होंने 29 दिसंबर को आखिरी सांस ली. उनका जन्म ओसाका में 23 मई 1908 को हुआ था.
टॉमिकी इटूका को केले और जापानी ड्रिंक 'कालपिस' काफी पसंद था. इससे पहले 117 साल की मारिया ब्रनास का निधन हो गया था, जो स्पेन की रहने वाली थीं. इसके बाद इटूका दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला बन गई थीं. जब उन्हें इस उपलब्धि के बारे में बताया गया, तो उन्होंने विनम्रता से सिर्फ "धन्यवाद" कहा था.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने 12 साल पहले भी जापानी पार्क में की थी रैली, तब से अब तक कितनी बदली दिल्ली की सियासी तस्वीर
माउंट एवरेस्ट की दो बार कर चुकीं चढ़ाई
इटूका के नाम और भी रिकॉर्ड्स हैं, जहां उन्होंने दो बार 10,062 फुट ऊंची माउंट ओंटाके की चढ़ाई दो बार की थी. इटूका ने 20 वर्ष की आयु में शादी किया और उनके पास दो बेटियां और दो बेटे भी थे. अपनी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा उन्होंने अपने पति के कपड़े फैक्ट्री में बिताए, जहां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान प्रबंधन का काम किया करती थीं.
1979 में हो गया था पति का निधन
1979 में पति के निधन के बाद, इटूका ने नारा में अकेले रहना शुरू किया. उनके परिवार में उनके एक बेटे, एक बेटी और पांच पोते हैं, जो उनके जीवन और विरासत को जीवित रखे हुए हैं. इटूका का निधन जापान के आरोग्य नीतियों के लिए चुनौती भी है, जनसांख्यिकी एक समस्या बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में PM मोदी करेंगे बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज, 29 दिसंबर को जापानी पार्क में रैली
अब सबसे उम्रदराज शख्स बनीं ब्राजील की नन
महिलाएं जापान में अधिक समय तक जीवित रहती हैं, लेकिन देश जनसंख्यिकी संकट का सामना कर रहा है. अब सबसे उम्रदराज शख्स के तौर पर ब्राजील की 116 वर्षीय नन इनाह कैनबररो लुकास का नाम शामिल हो गया है, जिनका जन्म इटूका के जन्म के 16 दिनों बाद हुआ था.