scorecardresearch
 

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का 117 साल की उम्र में देहांत

दुनिया की सबसे अधि‍क उम्र की महिला मिसाओ ओकावा का 117 साल की उम्र में देहांत हो गया. बुधवार सुबह को हार्ट फेल हो जाने की वजह से उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
मिसाओ ओकावा  (फाइल फोटो)
मिसाओ ओकावा (फाइल फोटो)

दुनिया की सबसे अधि‍क उम्र की महिला मिसाओ ओकावा का 117 साल की उम्र में देहांत हो गया. बुधवार सुबह हार्ट फेल हो जाने की वजह से उनकी मौत हो गई. दवा, जो आपकी बढ़ती उम्र को थाम देगी...

मिसाओ ओकावा नाम की इस बुजुर्ग महिला का जन्म 5 मार्च, 1898 में जापान के ओसाका शहर में हुआ था. 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' ने औपचारिक तौर पर 2013 में उनकी पहचान दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्‍ति के रूप में की थी.

मिसाओ ओकावा ओसाका में ही एक नर्सिंग होम में रहती थीं. नर्सिंग होम के मुताबिक, करीब 10 दिनों पहले महिला की भूख खत्म हो गई थी. पिछले महीने ही महिला ने अपना जन्मदिन मनाया था. उनकी शादी 1919 में हुई थी. उनके पति की मौत 1931 में हो गई थी.

मिसाओ अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं. मिसाओ के एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनके 4 पोते-पोतियां और 6 पड़पोते-पड़पोतियां भी हैं.

Advertisement
Advertisement