scorecardresearch
 

हमला न किया जाए तो हम भी नहीं करेंगे अटैक: चीन

चीन की सेना ने कहा है कि जब तक हम पर हमला नहीं किया जाता, हम अटैक नहीं करेंगे. पर हमला किया गया तो जवाब जरूर देंगे.

Advertisement
X
chinese Army
chinese Army

चीन की सेना ने कहा है कि जब तक हम पर हमला नहीं किया जाता, हम अटैक नहीं करेंगे. पर हमला किया गया तो जवाब जरूर देंगे.

मंगलवार को चीन ने अपनी सैन्य नीति पर पहला श्वेत पत्र जारी किया. इस पत्र का शीर्षक है- 'चीन की सैन्य नीति'. पत्र में कहा गया है कि युद्ध की विकसित होती शैलियों और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति के संबंध में, चीन की सेनाएं 'सूचना आधारित लोकल वॉर' जीतने की तैयारी करेगी.

पत्र में चीन के लिए चार बेहद अहम सुरक्षा के क्षेत्रों को रेखांकित किया गया है. ये हैं - समुद्री क्षेत्र, बाहरी क्षेत्र, सायबर क्षेत्र और न्यूक्लियर फोर्स.

पीएलए नेवी धीरे-धीरे अपतटीय जल क्षेत्र के साथ खुले समुद्र की रक्षा पर भी फोकस करना शुरू करेगी. पत्र के मुताबिक चीन किसी देश के साथ न्यूक्लियर हथियारों की प्रतिस्पर्धा नहीं करेगा. चीन ने जन सुरक्षा की सामग्री और विश्व शांति के लिए भी योगदान बढ़ाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement