scorecardresearch
 

लंदन की सड़क पर आदमी को कुत्ते का पट्टा बांधकर ले जाती महिला की तस्‍वीरें वायरल

लंदन की सड़क पर शुक्रवार को उस वक्‍त सब हैरान हो गए, जब लोगों ने एक महिला को आदमी के साथ सड़क पर चलता देखा. फर्क ये था कि आदमी के गले में पट्टा बंधा हुआ था और वह आने हाथों और घुटने के बल महिला के साथ-साथ किसी जानवर की तरह चल रहा था.

Advertisement
X
आदमी को पट्टे से बांधकर ले जाती महिला
आदमी को पट्टे से बांधकर ले जाती महिला

लंदन की सड़क पर शुक्रवार को उस वक्‍त सब हैरान हो गए, जब लोगों ने एक महिला को आदमी के साथ सड़क पर चलता देखा. फर्क ये था कि आदमी के गले में पट्टा बंधा हुआ था और वह अपने हाथों और घुटने के बल महिला के साथ-साथ किसी जानवर की तरह चल रहा था.

 उसका पट्टा महिला के हाथ में था और वह महिला बहुत ही सामान्‍य ढंग से उसे खींचती हुई ले जा रही थी. इस पूरे वाकये की तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. 

 महिला बहुत अच्‍छे से तैयार होकर बाहर टहलने निकली थी. वह पूरे इत्‍मीनान में थी, उसके एक हाथ में कॉ‍फी का कप था और दूसरे हाथ में उस आदमी के गले से बंधा गुलाबी पट्टा.

 

उसके आसपास से गुजरने वाले लोग भी महिला को हैरत से देख रहे थे. कुछ ही देर बाद तस्‍वीरें ट्विटर पर तेजी से शेयर होने लगी. कई लोग इसे देख यह भी कयास लगा रहे थे कि आदमी को कोई सजा मिली है या फिर वह कोई शर्त हार गया है.

 

महिला की तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं. कुछ लोग इन तस्‍वीरों पर हैरानी जता रहे थे तो कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्‍टंट कह रहे थे. कई लोगों ने तो महिला की इस हरकत की कड़ी निंदा भी की और कहा कि इससे भद्दी और अजीब चीज नहीं हो सकती.

Advertisement

इसका वीडियो भी देखें....

Advertisement
Advertisement