लंदन की सड़क पर शुक्रवार को उस वक्त सब हैरान हो गए, जब लोगों ने एक महिला को आदमी के साथ सड़क पर चलता देखा. फर्क ये था कि आदमी के गले में पट्टा बंधा हुआ था और वह अपने हाथों और घुटने के बल महिला के साथ-साथ किसी जानवर की तरह चल रहा था.
उसका पट्टा महिला के हाथ में था और वह महिला बहुत ही सामान्य ढंग से उसे खींचती हुई ले जा रही थी. इस पूरे वाकये की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं.
महिला बहुत अच्छे से तैयार होकर बाहर टहलने निकली थी. वह पूरे इत्मीनान में थी, उसके एक हाथ में कॉफी का कप था और दूसरे हाथ में उस आदमी के गले से बंधा गुलाबी पट्टा.
. @Ben_Hall is this your contract? A woman walking a man like a dog on a lead in London pic.twitter.com/8OUPiFjsSd via (@ian_jeffrey)
— Paul Stack (@stack72) April 11, 2014
उसके आसपास से गुजरने वाले लोग भी महिला को हैरत से देख रहे थे. कुछ ही देर बाद तस्वीरें ट्विटर पर तेजी से शेयर होने लगी. कई लोग इसे देख यह भी कयास लगा रहे थे कि आदमी को कोई सजा मिली है या फिर वह कोई शर्त हार गया है.
Good old London man on a dog lead #freaks pic.twitter.com/QmbClHjjzx
— chris white (@lilchrisxx) April 11, 2014
महिला की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं. कुछ लोग इन तस्वीरों पर हैरानी जता रहे थे तो कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट कह रहे थे. कई लोगों ने तो महिला की इस हरकत की कड़ी निंदा भी की और कहा कि इससे भद्दी और अजीब चीज नहीं हो सकती.
इसका वीडियो भी देखें....