scorecardresearch
 

बीजिंग में प्रदूषण घटाने के लिए अनोखा 'सोशल नेटवर्क'

चीनी मूल के तीन अमेरिकियों ने बीजिंग में प्रदूषण और यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए इंटरनेट और आईफोन आधारित एक नया सोशल नेटवर्क शुरू किया है.

Advertisement
X

चीनी मूल के तीन अमेरिकियों ने बीजिंग में प्रदूषण और यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए इंटरनेट और आईफोन आधारित एक नया सोशल नेटवर्क शुरू किया है.

इस नेटवर्क के तहत लोग अपने वाहन बिना शुल्क के दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं. इस सेवा का नाम रखा गया है 'वोडेक' जिसका मंडारिन में अर्थ है 'मैं सफर करना चाहता हूं.'

यह एक प्रौद्योगिकी मंच है, जिसपर वाहन चालक और सफर करने वाले एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर यात्री यह जानकारी रखता है कि वह किस मार्ग पर कहां से कहां तक सफर करना चाहता है और वाहन चलाने वाले भी यह जानकारी रखते हैं कि वे किस मार्ग पर जाना चाहते हैं. इस मंच की खासियत यह है कि यात्री और वाहन चालक दोनों एक दूसरे का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं.

चीनी मूल के तीनों अमेरिकियों का नाम है- एरिक वांग, जेम्स हू और जेफ सू. उन्होंने कहा है कि वे शहर के प्रदूषण और यातायात जाम की समस्या को कम करना चाहते हैं. हालांकि उनकी योजना के मुताबिक सेवा के लोकप्रिय होने पर वे इससे पैसे भी कमा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement