यह दर्द और हैवानियत की ऐसी दास्तां है जिसके बारे में जानकर आप यही कहेंगे कि भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है. एक महिला को उसके ही घर में पिंजड़े में कैद कर उसके पति ने उसके साथ बलात्कार किया और मारपीट की गई.
हैवानियत की इंतेहां यहीं खत्म नहीं होती. एक बार तो पीड़ित महिला जब सोकर उठी तो उसके शरीर से खून बह रहा था. महिला के पति ने उसकी बांह का अंदरूनी हिस्सा यह कहते हुए काट दिया था कि 'तुम इसी के काबिल हो'. लेकिन जब महिला ने भागने की कोशिश की तो उसके पति उसके पैर में इतनी जोर से मारा कि उसके पैर का नाखून ही उखड़ गया.
डेली मेल के मुताबिक मामला ब्रिटेन का है. फिलहाल इस केस की सुनवाई कैंब्रिज क्राउन कोर्ट में चल रही है. पीड़ित महिला ने यह भयावह आपबीती अपने स्मार्टफोन पर रिकॉर्ड की थी ताकि वह साबित कर सके कि उसके पति ने उसके साथ क्या-क्या नहीं किया.
कोर्ट में पेश की गई एक चौंका देने वाली फुटेज में दिख रहा था कि आरोपी हाथ बांधकर महिला के ऊपर खड़ा है. इसके बाद स्क्रीन पर अंधेरा छा जाता हैं क्योंकि महिला अपना फोन छिपा लेती है. बाद में उसके रोने की आवाज सुनाई देती है.
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि पीड़ित महिला ने कुल 17 रिकॉर्डिंग्स बनाई हैं. महिला का पति उसे थप्पड़ मारता था और दीवार में उसका सिर इस कदर पटकता था कि पड़ोसियों को भी आवाजें सुनाई देती थीं.
कानूनी वजह से महिला का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. महिला की शादी किसी एशियाई मुल्क में हुई थी. उसने पहली बार अपने पति को शादी के मौके पर ही देखा था. बाद में वे ब्रिटेन आ गए और दोनों ने कैंब्रिज में अपना घर बसा लिया.
महिला का कहना है कि उसका पति उसे घर से बाहर जाकर काम नहीं करने देता था. काम तो दूर उसे घर से बाहर कदम रखने की भी इजाजत नहीं थी. महिला का कहना है, 'उसके घरवाले मुझे मोटी कहा करते थे और मुझे बाहर वॉक पर भी नहीं जाने देते थे. जब मैं कहती थी कि मैं जिम जाना चाहती हूं तो वे कहते थे कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'
हालांकि महिला के पति ने रेप और मारपीट के आरोपों से साफ इनकार कर दिया है. मामले की सुनवाई जारी है.