scorecardresearch
 

ब्रिटेन के गुरुद्वारे में अंतरधर्मी विवाह रुकवाया गया

बीस लोगों के एक समूह ने ब्रिटेन के गुरुद्वारे में घुसकर एक सिख दुल्हन और एक गैरसिख श्वेत दूल्हे के बीच अंतरधर्मी विवाह को रुकवा दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बीस लोगों के एक समूह ने ब्रिटेन के गुरुद्वारे में घुसकर एक सिख दुल्हन और एक गैरसिख श्वेत दूल्हे के बीच अंतरधर्मी विवाह को रुकवा दिया.

दक्षिण पश्चिम लंदन के साउथआल में श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारे के सदस्यों ने कहा कि शुक्रवार को जब यह लोग गुरुद्वारे में घुसे तब शादी की अंतिम तैयारियां चल रही थीं. जोड़े को मजबूरन शादी की योजना रद्द करनी पड़ी.

गुरुद्वारे के उपाध्यक्ष सोहन सिंह सुमरा ने 'इ इंडिपेंडेंट' अखबार से कहा, वह सब ठग थे और इनमें से किसी को भी यहां सिख समुदाय के लोग नहीं पहचानते. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह अंतरधर्मी विवाह था. वह केवल यहां उसे खराब करने और हमें धमकाने आए थे.' उन्होंने कहा कि वह 1994 से इस मंदिर में हैं. उन्होंने इस तरह की स्थिति कभी नहीं देखी. बाधा की वजह से जोड़े ने शादी रद्द करने का फैसला किया.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement