बीस लोगों के एक समूह ने ब्रिटेन के गुरुद्वारे में घुसकर एक सिख दुल्हन और एक गैरसिख श्वेत दूल्हे के बीच अंतरधर्मी विवाह को रुकवा दिया.
दक्षिण पश्चिम लंदन के साउथआल में श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारे के सदस्यों ने कहा कि शुक्रवार को जब यह लोग गुरुद्वारे में घुसे तब शादी की अंतिम तैयारियां चल रही थीं. जोड़े को मजबूरन शादी की योजना रद्द करनी पड़ी.
गुरुद्वारे के उपाध्यक्ष सोहन सिंह सुमरा ने 'इ इंडिपेंडेंट' अखबार से कहा, वह सब ठग थे और इनमें से किसी को भी यहां सिख समुदाय के लोग नहीं पहचानते. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह अंतरधर्मी विवाह था. वह केवल यहां उसे खराब करने और हमें धमकाने आए थे.' उन्होंने कहा कि वह 1994 से इस मंदिर में हैं. उन्होंने इस तरह की स्थिति कभी नहीं देखी. बाधा की वजह से जोड़े ने शादी रद्द करने का फैसला किया.
-इनपुट भाषा