scorecardresearch
 

ओबामा ने भारतीय मूल के कार्यकारी को प्रमुख प्रशासनिक पद पर बिठाया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी कार्यकारी अजय बंगा को प्रमुख प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार के मामले में नीतिगत सलाह देने से जुड़ा है.

Advertisement
X

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी कार्यकारी अजय बंगा को प्रमुख प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार के मामले में नीतिगत सलाह देने से जुड़ा है.

अमेरिकी सरकार ने कहा कि बंगा अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के अध्यक्ष हैं और उन्हें व्यापार नीति एवं बातचीत से जुड़ी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है. साथ ही प्रशासनि‍क पदों के लिए कई अन्य नियुक्तियों की घोषणा भी की गई.

ओबामा ने गुरुवार को कहा कि हमारे देश की शान और प्रतिभा के लिए जिन लोगों ने काम किया और अपनी सेवा हमारे देश को दी है, मैं उनकी सेवा के लिए आभारी हूँ. उन लोगों के साथ काम करने को तैयार रहूंगा. बंगा ने आईआईएम- अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की है. सन् 2009 से वह मास्टर कार्ड का पद संभाल रहे हैं.

2009 में मास्टरकार्ड ज्वाइन करने से पहले उन्होंने सन् 1996 से सिटीग्रुप के एशिया प्रशांत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर काम किया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अपने कैरियर की शुरूआत नेस्ले इंडिया से की जहां उन्होंने 1981-1994 तक बिक्री और प्रबंधन के रूप में सेवा की है. उन्होंने यह भी कहा कि वह मास्टरकार्ड और डाउ केमिकल कंपनी के निदेशक मंडल के एक सदस्य हैं.

Advertisement
Advertisement