scorecardresearch
 

भाषण के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बचे

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रोन हमला हुआ है जिसमें वे बाल-बाल बच गए. मादुरो पर जब हमला हुआ उस वक्त वो भाषण दे रहे थे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के भाषण के दौरान ड्रोन से हमला हुआ है. इस हमले में 7 जवान के घायल होने की खबर है. वहीं राष्ट्रपति मादुरो बाल-बाल बचे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मादुरो के लाइव टेलीविजन भाषण के दौरान उन पर विस्फोटक भरे ड्रोन से हमला किया गया. हमले के बाद अफरातफरी सा माहौल हो गया. वहीं घटनास्थल पर आग भी लग गई. इसके बाद फायर फाइटर्स को बुलाना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक जहां हमला हुआ है, वहां आसपास के घरों में कुछ खिड़कियों के शीशे भी टूटे मिले हैं.  

इस घटना की पुष्टि करते हुए वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने बताया कि यह मादुरो पर हमला किया गया था. उन्होंने कहा, जब राष्ट्रपति भाषण दे रहे थे उसी दौरान हमला किया गया है. हालांकि राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन 7 जवान घायल हो गए हैं.

Advertisement

वहीं राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इस हमले के लिए विदेशी ताकतों को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा, "यह मुझे मारने का प्रयास था.  आज उन्होंने मेरी हत्या करने की कोशिश की." उन्होंने आगे कहा, " इस हमले में को‍लंबिया के कुछ गुटों का हाथ है. इस हमले के जिम्मेदार कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस भी हैं."

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.  वीडियो में मादुरो स्पीच देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही हमला होता है, राष्ट्रपति सहित वहां मौजूद अधिकारी अचानक आसमान की ओर देखने लगते हैं.  कुछ धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही है और फिर कैमरा मादुरो से हट जाता है.बता दें कि बीते मई में ही वेनेजुएला में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था. चुनाव में निकोलस मादुरो को जीत मिली. मादुरो  पर चुनाव के दौरान धांधली करने का आरोप भी लगा.

Advertisement
Advertisement